कोई कुछ भी कहे सारे सर्वे अब बता रहे कि मप्र में सिर्फ शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना ने ही सरकार बनवाई है ।इसके बाद भी पार्टी की आंतरिक गुटबाजी के कारण शिवराज को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है अब यही लाड़ली बहने लोकसभा में विरोध करेंगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।शिवराज सिंह की भी गलती है अपने करीबियों को उपमुख्यमंत्री बनवाया मगर अब वही दोनों नेताओं ने कन्नी काट ली इससे अच्छा भूपेंद्र सिंह और विजय शाह को बनवा देते तो कम से कम दमदारी से शिवराज कपक्ष तो मजबूत होता।अब भले ही कितनी भी बड़ी जिम्मेदारी दे दे पार्टी शिवराज को कुछ नहीं होने वाला मामा की चैन टूट गई है अब जुड़ने की कोई गुंजाइश नहीं बची।आज भी प्रदेश में महिलाओं के मुँह सेबद्दुआ निकल रही मोदी और दिल्ली के नेताओं के लिए यह सत्य है।