विदिशा जिले की आरक्षित विधानसभा सीट से हरिसिंह सप्रे विधायक बनते आ रहे ताज्जुब की बात है 20 साल में सप्रे ने कोई करामात नही दिखाई पर जबसे मोहन सरकार आई तबसे नदी नाले टीले सभी जगह से अवैध खनन की दुकान सी खोल ली है हरिसिंह को रेत के खेल का ऐसा चस्का लगा है कि नियम कानून सब ताक पर रख दिये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व विधायक रामपाल सिंह की चरणवंदना करके विधायक बनते आ रहे हरिसिंह अब बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रहे जो मन मे आ रहा कर रहे।जब सप्रे से कोई पूंछता है क्यों भैया ये रेत का अवैध धनदा बड़ा गन्दा होता है तो विधायक कहते इसी में तो खेल है करोड़ों की कमाई होती और कोई माई का लाल रोकने वाला नहीं।इस तरह हरिसिंह का घमंड सातवें आसमान पर चल रहा खनिज विभाग मुख्यमंत्री के पास है अब देखना होगा क्या कार्यवाही करते है या विधायक से सेट होते है जनता को इंतजार रहेगा।