मध्य प्रदेश का सीएम बनते ही मोहन यादव पहला चुनाव हार गए हैं. वह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे थे. दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के लिए चार उपाध्यक्ष चुने जाने थे. मोहन यादव ने भी इसके लिए पर्चा भरा था. तब तक वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए थे.
13 दिसंबर 2023 को जब तक उनकी ताजपोशी हुई, तब तक पर्चा वापस लेने की तारीख निकल गई. आज हुए चुनाव में पश्चिम बंगाल के असीत कुमार साहा, पंजाब के करतार सिंह, मणिपुर के एन फोने और दिल्ली के जयप्रकाश उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इस चुनाव में मोहन यादव हार गए. उन्हें केवल पांच वोट मिले.