महाकौशल जिसे गोंडवाना कहा जाता है इस संभाग में आदिवासियों की वोट बहुत महत्वपूर्ण है कई सालों से स्थानीय नेतृत्व की कमी के कारण आदिवासी वोट बैंक भाजपा से खिसक गया है।अब चूंकि आदिवासी बहुल जिलों से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश ध्रुबे जीतकर आये है इसलिए क्षेत्रीय जिलों की जनता द्वारा मांग की जा रही कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया तो कम से कम हमारे क्षेत्र से मंत्री ही बना दो जिनसे हम अपने सुख दुख में सहयोग ले सकें और हमारी समाज का गौरव भी बड़े।
आपको बता दे ओमप्रकाश है तो आदिवासी मगर उनके गुण किसी पण्डित से कम नहीं रोज 4 घण्टे पूजा करना सात्विक भोजन करना और हमेशा अपने समाज के प्रति उत्थान की सूचना एक साधु संतों जैसा आचरण है विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश ध्रुबे का इसलिए मंत्री बनना तो बनता है।अब भाजपा के नेतृत्व को भी सोचना चाहिए आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए।