कियोसाकी ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों पर क्रेडिट कार्ड का कर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, बेरोजगारी बढ़ रही है और पेंशन फंड में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका एक बड़ी मंदी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सोना, चांदी और बिटकॉइन खरीदने की सलाह दी है। कियोसाकी ने कहा कि यह समय आपके जीवन का सबसे अच्छा मौका हो सकता है। आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और आर्थिक रूप से आजाद हो सकते हैं।