'लापता लेडीज' Oscars से हुई बाहर तो हंसल मेहता ने FFI पर निकाली भड़ास, बोले- कमाल का स्ट्राइक रेट है आप लोगों का
Updated on
18-12-2024
इस साल ऑस्कर्स के लिए भारत की तरफ से किरण राव की 'लापता लेडीज' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचल कैटिगरी के लिए भेजा गया था। लेकिन यह फिल्म ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो गई। इस पर जहां यूजर्स ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) पर गुस्सा निकाला, वहीं फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इसके 'स्ट्राइक रेट' पर ही तंज कस दिया।
हंसल मेहता ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर FFI को निशाने पर ले लिया और सवाल उठाए। उन्होंने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के साल दर साल फिल्म के सिलेक्शन की आलोचना की।
हंसल मेहता ने FFI पर कसा तंज और उठाए सवाल
हंसल मेहता ने अपने X हैंडल पर उन 15 फिल्मों की लिस्ट शेयर की, जिन्हें 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में चुना गया है। बदकिस्मती से 'लापता लेडीज' शॉर्टलिस्ट की गईं इन 15 फिल्मों का हिस्सा नहीं है। इसी पर हंसल मेहता ने तंज कसते हुए लिखा, 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बार फिर कर दिखाया। उनका स्ट्राइक रेट और साल दर साल फिल्मों का चयन कमाल का है।'
यूजर्स भी नाराज, एक बोला- इंडियन फिल्म्स लापता
हंसल मेहता के इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'जूरी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। अब किसकी जवाबदेही होगी?' एक और कमेंट है, 'इंडियन फिल्म्स लापता।'
रिकी केज भी नाराज- 'लापता लेडीज' को भेजना गलत फैसला था
ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने भी 'लापता लेडीज' के ऑस्कर रेस से बाहर होने पर रिएक्ट किया। उन्होंने X पर एक लंबे पोस्ट में लिखा है कि 'लापता लेडीज' एक बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे अच्छी तरह बनाया गया है। पर इसे भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजने का फैसला सही नहीं था। रिकी केज ने कहा कि साल दर साल हम ऑस्कर्स में गलत फिल्में भेज रहे हैं। दुख की बात है कि हम अभी भी मेनस्ट्रीम बॉलीवुड की दुनिया में जी रहे हैं।
'लापता लेडीज' की कास्ट
'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया था, जबकि आमिर खान प्रोड्यूसर थे। फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे कई कलाकार थे।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…