आज उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष ने शाजापुर कलेक्टर हटाये जाने पर ट्वीट किया कि शिवराज के जमाये कलेक्टर हटाये जा रहे पर उमंग सिंगर ये नहीं जानते कि जो कलेक्टर शाजापुर बनाई गई है न ऋजु बाफना ये बहुत बड़ी बाली है पुरषों से नफरत करती चिचड़ी हेसाथ ही भृस्टाचार बहुत करती अब देखना शाजापुर जिले की जनता कुछ ही दिनों में इसको हटाने आंदोलन करेगी।ऋजु कलेक्टरी लायक है ही नहीं इसके मानसिक स्तर की जांच की कई बार लिख चुका कोई ध्यान ही नहीं देता किसी बड़े घटना का इंतजार कर रही सरकार।